हाइलाइट्स
-
शहर की हरियाली बचाने आंदोलन
-
29 हजार पेड़ों को काटने के विरोध में सड़क पर कांग्रेसी
-
पीसी शर्मा के नेतृत्व में 5 नंबर स्टॉप धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ता
Bhopal News: भोपाल में 29 हजार पेड़ों को बचाने के लिए प्रदर्शन शुरू हो गया है। शहरवासी पड़ों की कटाई को रोकने के लिए जी जान लगा रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में 5 नंबर स्टॉप धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे हैं। वहीं शिवाजी नगर, तुलसी नगर के सरकारी मकानों में होने वाली पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए शहर के लोग एकजुट हो गए हैं और पेड़ों की नंबरिंग की जा रही है।
14 जून को होगा बड़ा प्रदर्शन
कांग्रेस नेता, पर्यावरणविद और शिवाजी नगर-तुलसी नगर के रहवासियों ने पेड़ काटने के विरोध में आज धरना दिया. इसके साथ ही उन्होंने ACP हबीबगंज मयूर खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा. भोजपाल जन कल्याण एवं विकास परिषद समेत पर्यावरण से जुड़े कई संगठन इसके विरोध में हैं. पेड़ काटकर मंत्रियों के लिए बंगले बनाए जाने को लेकर 14 जून को नूतन कॉलेज के सामने शिवाजी नगर में पेड़ों का पूजन किया जाएगा. इसके साथ ही वहां पेड़ों की रक्षा के लिए आंदोलन होगा.
जरूरत पड़ने पर कोर्ट की शरण लेंगे
इस मामले में पर्यावरणविद डॉ पांडे ने कहा कि यदि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाते हैं तो ये भोपाल के भविष्य लिए घातक है. यह शहर रहने लायक नहीं बचेगा अभी ही तापमान 50 डिग्री तक पहुंच रहा है. इसके बाद तो 55 तक पहुंचने लगेगा. भूजल दो मीटर और नीचे पहुंच जायेगा. 1966 के आंकड़ों के मुकाबले अब केवल 4 प्रतिशत हरियाली भोपाल में बची है इससे बचाए रखना जरूरी है. भोपाल की 70 प्रतिशत हरियाली इसी शिवाजी नगर, तुलसी नगर इलाके में है. यदि यहां पेड़ काटे गए तो हम NGT , हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट जायेंगे लेकिन पेड़ नहीं काटने देंगे.