Advertisment

Congress: कांग्रेस की नई कमेटी, थरूर का नाम गायब, मध्यप्रदेश से दिग्विजय एकमात्र चेहरा

author-image
Bansal News
Congress: कांग्रेस की नई कमेटी, थरूर का नाम गायब, मध्यप्रदेश से दिग्विजय एकमात्र चेहरा

Congress: नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना पद संभालते ही कांग्रेस के संचालन समिति का गठन कर दिया है जिसमें कांग्रेस के 47 नेता  शामिल किए गए है। बता दें कि नए कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमिटी, CWC के रूप में काम करेगी।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस के नए संचालन समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी से लेकर एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला आदि कई नेता शामिल है।

https://twitter.com/ANI/status/1585267319210528770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1585267319210528770%7Ctwgr%5E0d400189a4117353f448d7c2e47b199116b1aca4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Fmallikarjun-kharge-took-the-first-meeting-the-steering-committee-was-formed%2F72840%2F

बता दें कि खास बता यह है कि एमपी से दिग्विजय सिंह एकमात्र चेहरा है।   कमलनाथ में सीवीसी कमिटी में जगह नहीं मिली है। आपको बताते चलें कि पिछले 24 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस अध्यक्ष पद किसी गैर गांधी परिवार ने संभाला है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए बीते 22 साल में पहली बार साल 2022 में चुनाव हुए, जहां शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे आमने सामने थे। जिसमें खरगे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया।

Advertisment
rahul gandhi Congress कांग्रेस राहुल गांधी sonia gandhi Priyanka Gandhi" सोनिया गांधी प्रियंका गांधी Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें