/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/999999999999999999999999.jpg)
Congress: नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना पद संभालते ही कांग्रेस के संचालन समिति का गठन कर दिया है जिसमें कांग्रेस के 47 नेता शामिल किए गए है। बता दें कि नए कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमिटी, CWC के रूप में काम करेगी।
बता दें कि कांग्रेस के नए संचालन समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी से लेकर एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला आदि कई नेता शामिल है।
https://twitter.com/ANI/status/1585267319210528770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1585267319210528770%7Ctwgr%5E0d400189a4117353f448d7c2e47b199116b1aca4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Fmallikarjun-kharge-took-the-first-meeting-the-steering-committee-was-formed%2F72840%2F
बता दें कि खास बता यह है कि एमपी से दिग्विजय सिंह एकमात्र चेहरा है। कमलनाथ में सीवीसी कमिटी में जगह नहीं मिली है। आपको बताते चलें कि पिछले 24 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस अध्यक्ष पद किसी गैर गांधी परिवार ने संभाला है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए बीते 22 साल में पहली बार साल 2022 में चुनाव हुए, जहां शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे आमने सामने थे। जिसमें खरगे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें