Delhi News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरु, लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Delhi News: कांग्रेस की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी। चार राज्यों में हार की समीक्षा भी होगी।

Delhi News: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरु, लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। Delhi News: कांग्रेस की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को दिल्ली शुरू हो गई, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और 'इंडिया' गठबंधन के सदस्य दलों साथ मिलकर आगे बढ़ने की रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

सोनिया गांधी बैठक में मौजूद

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही बैठक(Delhi News) में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के विभिन्न सदस्य शिरकत कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण के संदर्भ में भी चर्चा हो सकती है।

https://twitter.com/kharge/status/1737786587549954100

दो दिन पहले हुई थी इंडिया गठबंधन बैठक

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक के दो दिनों  बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक(Delhi News) हो रही है। विपक्षी गठबंधन की 19 दिसंबर को यहां हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खरगे को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की थी।

चार राज्यों में हार के बाद पहली बैठक

हालांकि, खरगे ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद ही प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला किया जाएगा। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कार्य समिति की यह पहली बैठक है। इन चुनावों में कांग्रेस को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा, जबकि तेलंगाना में उसे जीत मिली।

हार के कारणों पर होगी चर्चा

कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव नतीजे बेहद निराशाजनक और उम्मीदों के मुताबिक नहीं होने के बावजूद उसका मनोबल गिरा नहीं है। कार्य समिति में हार के कारणों पर आगे चर्चा होने की संभावना है। पार्टी नेतृत्व द्वारा भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक नया एजेंडा तय किए जाने की संभावना है, क्योंकि जाति जनगणना पर उसका मुख्य जोर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतदाताओं को आकर्षित करने में विफल रहा है।

वैकल्पिक एजेंडा पर हो सकता है विचार

यह बैठक(Delhi News) ऐसे समय में हो रही है, जब कांग्रेस के सामने अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडा पेश करने की चुनौती है। सोनिया गांधी ने बुधवार को संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा था कि विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं, लेकिन पार्टी की विचारधारा और उसके मूल्य उसका मार्गदर्शन करेंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी पर होगी

यह पहली बार था, जब सोनिया गांधी ने हालिया विधानसभा चुनाव नतीजों पर टिप्पणी की। सोनिया गांधी ने कहा था, ‘‘अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। एक पार्टी के रूप में और 'इंडिया ' गठबंधन के सदस्य के तौर पर भी हमें अपना काम करना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही हमारी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। हमारे स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित की जा रही रैली इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

ये भी पढ़ें:

21 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा, परिवार में आपसी मतभेद दूर होंगे, जानें अपना आज का राशिफल

World Saree Day: विश्व साड़ी दिवस पर जानिए इस पारंपरिक भारतीय पोशाक की खासियत, साड़ियों की ये वैरायटी है बेहद पॉपुलर

Aaj Ka Shubh Kaal – 21 Dec 2123 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की नवमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ?

Govinda’s Birthday: गोविंदा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मशहूर डायलॉग्स और टॉप 5 यादगार फिल्में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article