नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के हुई हार के बाद रविवार शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। कांग्रेस इन पांच राज्यों में हुई हार की समीक्षा करेगी और इस जनादेश से सबक लेकर आने वाले समय में किस तरह की रणनीति बनाकर कार्य करना है इस पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा लेंगे।
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए रणजीत सुरजेवाला ने कहा कि अमरिंदर सिंह के शासन को लेकर जनता के बीच विरोध का माहौल था ,इसलिए पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। पंजाब के मतदाताओं ने बदलाव के लिए वोट किया।