कृषि बिल के खिलाफ किसानों का ‘हल्लाबोल’, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग

नई दिल्ली, (आईएएनएस): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कृषि विधेयकों पर हस्ताक्षर करने और उन्हें कानून बनाने के एक दिन बाद, पंजाब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उच्च सुरक्षा वाले इंडिया गेट इलाके में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर अपना विरोध जताया। क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर सुबह लगभग 7.15 बजे विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए पंजाब युवा कांग्रेस के लगभग 10-15 कार्यकर्ता एक ट्रक से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने ट्रक से एक ट्रैक्टर को उतारा और उसमें आग लगा दी।
Our country thrives on the blood and sweat of our farmers.
From fighting the British to feeding the entire nation, our farmers are the nation's backbone.
On #BhagatSingh's birth anniversary Youth Congress set ablaze a tractor in protest against the govt's anti farmer bills. pic.twitter.com/1uOIp79Dzr
— Youth Congress (@IYC) September 28, 2020
आईवाईसी ने एक ट्वीट में भगत सिंह की कही बात को उद्धृत करते हुए कहा, “अगर बहरों को सुनाना है, तो आवाज बहुत तेज होनी चाहिए : भगत सिंह।”
शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर @IYCPunjab द्वारा इंडिया गेट पर किया गया प्रतीकात्मक प्रदर्शन इस गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए था, जो अन्नदाता की आवाज़ सुनने की जगह उनका भविष्य बदहाल करने में लगी है..
– @brinderdhillon अध्यक्ष-पंजाब युवा कांग्रेस pic.twitter.com/7ZKrD8XSVL
— Youth Congress (@IYC) September 28, 2020
ट्वीट में कहा गया, “शहीद भगत सिंह की स्मृति के सम्मान में, पंजाब युवा कांग्रेस ने इंडिया गेट पर एक ट्रैक्टर को जलाकर किसानों के प्रति भाजपा सरकार के उदासीन रवैये का विरोध किया। सोते हुए सरकार को जगाओ। इंकलाब जिंदाबाद।”
इसने इस घटना का एक वीडियो भी अटैच किया। घटना को राष्ट्रपति भवन से कुछ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख नीलकांत बख्शी ने कहा कि वह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर लाकर हिंसा फैलाने के लिए उसमें आग लगा दी। बख्शी ने कहा, “वे देश में दंगे कराने की कोशिश कर रहे हैं और मैं इस साजिश को रोकने के लिए एफआईआर दर्ज कराऊंगा।”