रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लगातार दौर हो रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकालने जा रही है।
यह यात्रा प्रदेश की विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। कांग्रस की भरोसा यात्रा की जिम्मेदारी नेताओं को सौंपी गई है। विभिन्न नेता प्रदेश की सभी विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी अपने पांच साल की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचाएगी।
25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी,
रायपुर। आने वाले 25 सिंतबर को प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधा आएंगे। यहां पर वो बिलासपुर में आयोजित होने वाली आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आमसभा में राहुल गांधी हितग्राहियों को आवास राशि का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी 47 हजार 90 परिवार को आवास राशि का वितरण करने वाले है। राहुल गांधी की इस आमसभा को चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग का सातवां प्रांतीय सम्मेलन,
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग का सातवां प्रांतीय सम्मेलन होने वाला है। यह सम्मेलन राजधानी रायपुर में होगा। आगामी 23 और 24 सितंबर को सम्मेलन प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में मंत्री शिव डहरिया भी शामिल होंगे।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन के सात सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ी, साहित्य में नवाचार, योगदान, लोक साहित्य, नवा पीढ़ी में छत्तीसगढ़ भाषा को लेकर चर्चा होगी। साथ ही इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए काम कर रहे हैं वरिष्ठ लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रदेश भर के स्कूल सफाई कर्मचारी करेंगे सीएम हाउस घेराव,
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज स्कूल सफाई कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त सफाईकर्मी शामिल होने वाले हैं। यह सभी सफाई कर्मी राजधानी रायपुर में सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी अपने-अपने जिलों में आगामी 27 और 28 सितंबर से संकल्प यात्रा निकालेगें। वहीं दो अक्टूबर को भी कर्मचारियों का सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संकल्प लेंगे। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं की है। इसलिए अब हम लोग पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, राहुल गांधी विजिट छग, बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ राज्य भाषा आयोग, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh, Bilaspur News, Chhattisgarh State Language Commission