/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी के शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस बुधवार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी।
शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'कल (बुधवार) हम तीन कृषि कानूनों और राज्य में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए अनुदान जारी करने में सरकार की विफलता के खिलाफ राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं।'
किसानों और लोगों से बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रदर्शनकारियों को फ्रीडम पार्क ले जाने के लिए सांगोली रायन्ना बेंगलुरु शहर रेलवे स्टेशन पर पिक-अप वाहन होंगे। इसी पार्क से 'राजभवन चलो' मार्च की शुरुआत होगी।
भाषा कृष्ण नरेश
नरेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें