/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Congress-Protest-1.jpg)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 13 मार्च को राजभवन का घेराव करने जा रही है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह व मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीते दिन एक प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारी दी है।
इस दौरान पत्रकारों के की गई चर्चा के दौरान बताया गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भोपाल में राजभवन का घेराव 13 मार्च को किया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार के साथ ही अदाणी जैसे मुद्दे लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस घेराव कार्यक्रम के तहत जवाहर चौक से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन की ओर जाएंगे और ज्ञापन सौंपेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें