हाइलाइट्स
-
कांग्रेस इस बार 28 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
-
भाजपा ने सभी 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
-
कांग्रेस ने 22 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
Lok Sabha Chunav 2024:मध्यप्रदेश के सियासी रण में अबतक बीजेपी-कांग्रेस की ओर से 51 प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं। लेकिन इन 51 प्रत्याशियों की बजाय सबकी निगाहें उन 6 सीटों पर टिकी है जो कांग्रेस ने होल्ड किए हैं।
हर बार प्रत्याशियों के चयन और उनके ऐलान में देरी करने वाली कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में भी अपनी परंपरा नहीं बदली। पहली लिस्ट में 10, दूसरी लिस्ट में 12 और फिर तीसरी लिस्ट का इंतजार कराने वाली कांग्रेस में अब भी माथापच्ची जारी है।
कांग्रेस ने गुना-ग्वालियर समेत 6 सीटों को क्यों रखा होल्ड? खजुराहो सीट के लिए भी उम्मीदवार का इंतजार!https://t.co/6Pt64KwBpJ#Congress #GWALIOR #Guna #khajuraho pic.twitter.com/fprQtA0rID
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 25, 2024
खजुराहो सीट पर है सबकी नजर
दूसरी तरफ बीजेपी के सभी 29 प्रत्याशियों ने प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश की एकलौती खजुराहो लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के इस संसदीय क्षेत्र में सपा उम्मीदवारों का पैनल भी अबतक सामने नहीं आया है।
अब इन 6 सीटों पर क्या पेंच फंस रहा है और कांग्रेस की लिस्ट में देरी के क्या समीकरण ये तो कांग्रेस आलाकमान ही जाने। चलिए अब आपको सिलसिलेवार तरीके से मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट के 22 प्रत्याशी दिखाते हैं।
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
टीकमगढ़
सतना
रीवा
होशंगाबाद
बैतूल
भिंड
सागर
भोपाल
राजगढ़
देवास
उज्जैन
मंदसौर
रतलाम
धार
इंदौर
खरगोन
खजुराहो