/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Congress-Vidhayak-Dal-Ki-Baithak.jpg)
भोपाल। कांग्रेस विधायक दल की Congress Vidhayak Dal Ki Baithak आज बैठक होगी। बैठक शाम 7 बजे कमलनाथ के निवास पर होगी।इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र पर तैयार की रणनीति होगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल स्थित निवास श्यामला हिल्स पर आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जाएगी। बैठक की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि विधायक दल में मानसून सत्र पर तैयार की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रखने का फैसला किया गया है। केवल चार दिन के मानसून सत्र को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि छोटा मानसून सत्र चलाकर सरकार मुद्दों से बच का आरोप लगाया है।
विधेयक प्रस्तुत हो सकता है
इस बजट सत्र में वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत किया जा सकता है साथ ही कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर विभागों द्वारा किए गए खर्च के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाएगा।
विधेयक प्रस्तुत हो सकता है
अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसी के ही साथ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने को लेकर भी विधेयक प्रस्तुत हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें