Advertisment

Chhattisgarh News: 4 अक्टूबर को होगा कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल

कांग्रेस ने 4 अक्टूबर को रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन करने जा रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: 4 अक्टूबर को होगा कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल

रायगढ़। कांग्रेस ने 4 अक्टूबर को रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन करने जा रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे। रायगढ़ के कोड़ातराई एयर स्ट्रिप में ये कार्यक्रम होगा। आमसभा के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भारी भीड़ जुटाने की कोशिश में है।

Advertisment

प्रशासनिक तैयारियों में जुटे अधिकारी

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और डीआईजी रामगोपाल गर्ग तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

डीआईजी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी सदानंद कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया। एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हज़ार जवान तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी।

लोरमी में निकाली गई कांग्रेस की भरोसा यात्रा

लोरमी में आज कांग्रेस पार्टी की भरोसे की यात्रा निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल कांग्रेस नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमसभा को संबोधित किया। किया। वहीं गांधी प्रतिमा से बाईक रैली निकाली गई। बताया गया कि यह यात्रा 30 किलोमीटर की दूरी तय करके ग्राम झाफल पहुंचेगी यहां पर यात्रा का समापन होगा।

Advertisment

पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभाएं कर बघेल सरकार के कामों को आमजन को बताया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। कांग्रेस का कहना था कि बघेल सरकार के 5 सालों के कार्यकाल में जो जनहित के कार्य और जनहितकारी योजनाएं चलाई गई है।

उसे लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं और आज पदयात्रा और बाइक यात्रा के जरिए आम जनता को धन्यवाद देते हुए पुनः समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Zimbabwe Plane Crash: जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसा, भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके बेटे की गई जान

Advertisment

Baingan Ka Bharta Recipe: क्या आपने कभी दही डालकर बनाया है बैंगन का भरता, नहीं तो यहां है बनाने की विधि

Republic of Molossia: यहां खुद राष्ट्रपति कराते है घूमने आए पर्यटकों को देश की सैर, जानिए इसके बारे में

WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

Advertisment

MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक 

रायगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम बघेल, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, Raigarh News, Chhattisgarh News, Mallikarjun Kharge, CM Baghel, Chhattisgarh Election 2023,

CM Baghel chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज raigarh news Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Election 2023 मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम बघेल रायगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें