Advertisment

राहुल गांधी के समर्थन में "मौन सत्याग्रह" करेगी काँग्रेस, मोदी-अडानी संबंधों पर उठाया था सवाल

Rahul Gandhi: कांग्रेस राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए 12 जुलाई को सभी राज्य मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह आयोजित करेगी।

author-image
Bansal news
राहुल गांधी के समर्थन में

नई दिल्ली। कांग्रेस राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए 12 जुलाई को सभी राज्य मुख्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय "मौन सत्याग्रह" (मौन विरोध) आयोजित करेगी।

Advertisment

उन्होंने दावा किया कि उन्हें मानहानि के मामले में "गलती से" दोषी ठहराया गया और लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया है।

कांग्रेस महासचिव विरोध प्रदर्शन के बारे में लिखा

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने पार्टी की सभी राज्य इकाइयों के प्रमुखों और प्रमुख पदाधिकारियों को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा उनकी "मोदी उपनाम" टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज करने के बाद विरोध प्रदर्शन के बारे में लिखा।

वेणुगोपाल ने अपने संचार में कहा, “पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे राहुल गांधी विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगातार मोदी और अडानी के बीच संबंधों पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें उजागर करते रहे हैं। उनके साहसी प्रयास ने प्रधान मंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर किया है, जिसके कारण उन्हें दोषी ठहराया गया और लोकसभा के सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया।”

Advertisment

राहुल गांधी के साथ खड़े होने का संकल्प

उन्होंने कहा कि इन सभी कठिनाइयों के बावजूद, गांधी मोदी द्वारा "सत्ता के दुरुपयोग" के खिलाफ अपनी लड़ाई में और सच्चाई के लिए लड़ने और देश के लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने में लगातार लगे रहे हैं।

वेणुगोपाल ने कहा कि न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरे देश ने ''इस गलत सजा और अयोग्यता की निंदा की है और इस नेक लड़ाई में राहुल के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है।''

धारा 499 और 500 के तहत दोषी

सूरत में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 23 मार्च को भाजपा गुजरात विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 मामले में गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Dress Code in Temples: अब रामंदिर जाने से पहले पढ़ ले ये काम की खबर, राजस्थान में भी इन मंदिरों में हुआ ड्रेस कोड लागू

Kaam Ki Baat: क्या आपके फ्रिज में हो गए हैं कॉकरोच, तो बचाव के लिए करें ये उपाय

Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य

Advertisment

Aaj Ka Mudda: MP में मिशन मोड में आई बीजेपी, बैठक के बाद बदले प्रभारी

Rail Network: भारत के इस राज्य में आज भी नही है रेल नेटवर्क, जानिए कब मिलेगी रेल सुविधा

rahul gandhi Congress राहुल गांधी narendra modi satyagraha Gujarat High Court All India Congress Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें