Advertisment

MP News: कमलनाथ के करीबियों पर गिरी गाज, कांगेस ने अचानक हटाए 18 ब्लॉक अध्यक्ष!

author-image
Bansal news
MP News: कमलनाथ के करीबियों पर गिरी गाज, कांगेस ने अचानक हटाए 18 ब्लॉक अध्यक्ष!

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त और लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद अब कांग्रेस नए सिरे से संगठन तैयार करने में जुटी है... प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन में सुधार के लिए एक बड़ी सर्जरी की है... कांग्रेस ने अचानक अपने 18 ब्लॉक अध्यक्षों को हटा दिया है.. इनमें 7 ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के हैं.. इन ब्लॉक में परासिया, उमरेठ, जामई, दमुआ, तामिया, मोहखेड़, सौंसर शामिल हैं... इसके अलावा देवास ग्रामीण हाटपिपल्या और क्षिप्रा, आलीराजपुर का सोंडवा, विदिशा के कुरवाई, झाबुआ के पटेलावद के ब्लॉक अध्यक्ष हटाए गए हैं... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह जिले धार की बदनावर विधानसभा के कानवन और कैसूर और दमोह की जबेरा, तेंदूखेड़ा और तेजगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष हटा दिए हैं.. ये वो क्षेत्र हैं जहां पिछले चुनावों में बड़े स्तर पर दलबदल हुआ था... 2020 उपचुनाव, 2023 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में एंट्री ली थी.. अंदरखानों की मानें तो ये ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी के कामों में एक्टिव नहीं थे... इन नेताओं ने हाल ही में हुए पार्टी के किसान न्याय यात्रा और महिला अपराध के खिलाफ चलाए बेटी बचाओ अभियान में भी सक्रियता नहीं दिखाई थी... इन नेताओं पर पार्टी गतिविधियों में ठीक से हिस्सा नहीं लेने के आरोप भी लगे थे.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें