रायपुर। Kumari Selja in CG छत्तीगसढ़ कांग्रेस में मंगलवार के दिन अचानक हलचल मच गई। यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा किसी को बिना सूचना दिए ही पहुंच गईं, जिसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में खलबली मच गई। जानकारी के मुताबिक कुमारी शैलजा और मंत्री शिव डहरिया के बीच करीब 30 मिनट तक चर्चा चलती रही। इसके बाद शैलजा होटल से सीधे मुख्यमंत्री निवास से पहुंचीं। उनके साथ मंत्री शिव डहरिया सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Karnataka New CM: बस कुछ देर में होने वाला है नए सीएम के नाम का एलान, खरगे के आवास पर जारी है बैठक
बता दें कि छग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अचानक रायपुर पहुंचने की जानकारी पीसीसी नेताओं को भी नहीं थी। Kumari Selja in CG उनके दौरे का कोई प्रोटोकोल भी जारी नहीं किया गया था। सीएम हाऊस पहुंचकर कुमारी शैलजा ने सीएम भूपेश से मुलाकात की। यहां उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति बन रही
जानकारी के मुताबिक यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री शिव डहरिया से भी मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जनाकारी के मुताबिक कुमारी शैलजा का यह दौरा केरल चुनाव के बाद सीजी में भी कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति बनाए जाने का एक हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- MP Cabinet News: म.प्र कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
हालांकि, इस तरह बिना प्रोटोकोल जारी किए सीजी पहुंचने से कांग्रेस के बड़े नेताओं में हलचल मच गई थी। Kumari Selja in CG जैसे-जैसे सभी नेताओं को कुमारी शैलजा के सीजी पहुंचने की जानकारी लगी तो सभी उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
पूर्व सीएम ने कसा तंज
इधर, कुमारी शैलजा के सीजी दौरे पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रभारी आते हैं तो कुछ न कुछ विषय लेकर आते हैं। प्रदेश में हलचल हो रही है। छत्तीसगढ़ में करप्शन उजागर हो रहे हैं। 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला प्रूफ हो गया है। न्यायालय में प्रस्तुत हो गया है। Kumari Selja in CG अब इससे बड़े प्रमाण की जरूरत नहीं है। अब केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है। ऐसे व्यक्ति को पद में बने रहने का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखवार ने ली बीजेपी की सदस्यता
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
सीजी में कांग्रेस के साथ ही बीजेपी भी आगामी चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। मंगलवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की गई। जिसमें ओम माथुर, नितिन नबीन हुए शामिल। पूर्व सीएम रमन सिंह और अरुण साव भी मौजूद के साथ ही राज्य के सभी बड़े नेता भी बैठक मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर मंथन किया गया। आगामी योजना और कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिए जाने पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 launch date: Tata का Mobile की दुनिया में कदम, iPhone 15 के लॉन्च की तैयारी; जानें खास फीचर