रायपुर। राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया। आंदोलन के जरिए कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश में लगातार ट्रेन रद्द होने के चलते यह विरोध किया जा रहा है।
कार्यकर्तओं ने मालगाड़ी को रोका
बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह ही करगी रोड कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्तओं ने मालगाड़ी को रोका। कार्यकर्ता पटरी पर लेट गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा।
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि ट्रेनों की अवस्थाओं और यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर प्रदेशभर आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के बीजेपी नेताओं द्वारा केंद्र तक आवाज नही उठाए जाने का भी विरोध जताया जाएगा।
केंद्र सरकार के हुई जमकर नारेबाजी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अप और डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ियां रोकी गईं। केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि, ये रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध है। हालांकि कांग्रेसियों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम की बात कही थी।
जगदलपुर में रेल रोगो आंदोलन
जगदलपुर। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों के साथ जगदपुर में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तओं के द्वारा रेल रोको आंदोलन होने वाला है। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रेल रोको करेंगे कांग्रेस पार्टी के नेता इस दौरान जगदलपुर रेलवे स्टेशन में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होंगे।
रेलवे प्रशासन ने दी थी चेतावनी
रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे प्रशासन की तरफ से भी चेतावनी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि अगर रेलवे यातायात प्रभावित हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगा। इसके साथ ही प्रदेशभर में रेलवे ने रेलवे पुलिस बल को भी तैनात किया है।
कांग्रेस ने लगाए आरोप
देश भर के 6,800 रेल स्टोपेज बंद किए गए, जिसमें से 200 अकेले छत्तीसगढ़ में हैं।
साधारण पैसेंजर मेमू ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर दोगुना किराया वसूला जा रहा है।
स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या घटाई गई।
पिछले साढ़े तीन साल में 67,382 ट्रेनों को रद किया गया।
ये भी पढ़ें:
Sunny Deol Video: वेकेशन मनाने अमेरिका निकले सनी देओल, दोस्तों के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर
MP News: NGT का बड़ा फैसला, अब एमपी में नहीं चलेंगे क्रूज और मोटर बोट, लगाई रोक
छत्तीसगढ़ न्यूज, रापयुर न्यूज, बिलासपुर न्यूज, रेल रोको आंदोलन,भारतीय रेलवे Chhattisgarh News, Rapyur News, Bilaspur News, Rail Roko Andolan, Indian Railways