कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. दरअसल कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार को लेकर सवाल पूछा था.. इस सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा जवाब देने से कतराते नजर आए…. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की ओर माइक पास करते हुए सवाल को टालने की कोशिश की.. आपको बता दें कि, देश में तुर्की और अजरबैजान का जमकर बहिष्कार हो रहा है… पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन दोनों ही देशों ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था… हालांकि, वायरल वीडियो में पवन खेड़ा ने आखिर में ये कहते नजर आ रहे हैं कि, हम इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे….