नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने कुछ महीने बाद होने जा रहे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के मद्देनजर शनिवार को अपनी राज्य इकाई के लिए 32 उपाध्यक्षों समेत कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की और कई समितियों एवं चुनाव प्रबंधन दल का गठन किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Former Central Minister P. Chidambaram) और मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) तथा कई अन्य परिष्ठ नेताओं को विभिन्न समितियों में स्थान दिया गया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इन नियुक्तियों और समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान की।
तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Tamilnadu State Congress Committee) के लिए 32 उपाध्यक्ष, 57 महासचिव और 104 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने कार्यकारी समिति के सदस्य और 32 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं।
कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति, चुनाव समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, प्रचार समिति, घोषणापत्र समिति, मीडिया समन्वय समिति और चुनाव प्रबंधन दल का गठन किया है।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कार्यकारी समिति के साथ ही प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव समन्वय समिति तथा अय्यर को प्रदेश चुनाव समिति एवं घोषणापत्र समिति में जगह दी गई है।
सांसद मणिकम टैगोर (Manicka Tagore) , कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) और ज्योति मणि को भी विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है।
तमिलनाडु में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। कांग्रेस के द्रमुक की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने की संभावना है।
इस बीच, कांग्रेस ने कृष्ण बरुआ को एनएसयूआई की असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।