Advertisment

Congress : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जी 23 के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया, कांग्रेस में फूट!

Congress : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जी 23 के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया, कांग्रेस में फूट! Attack on Congress,Bhupesh Baghel,bjp,BJP RSS,Chief Minister,Chief Minister Bhupesh Baghel,Congress,Gandhi Family,india news in hindi,kapil sibal,Kapil Sibal attack on Congress,Kheda,National News In Hindi,Pawan Kheda,rahul gandhi,rss,RSS BJP,sibal","articleSection":"Google Trending News,Politics,

author-image
Abhishek Tripathi
Congress : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जी 23 के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया, कांग्रेस में फूट!

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हार के बाद से ही बयान का दौर शुरू है। बयान देने वालों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएल पुनिया से लेकर राहुल गांधी के करीबी मनिकम टैगोर तक का नाम शामिल है। ताजा बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का आया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी 23 के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी जी 23 के नेता बार-बार बैठक करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisment

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता है। पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं। वहीं खड़गे ने कहा जी 23 के नेताओं को 100 बैठकें करने दीजिए। सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे।

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी। अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

किस बयान के बाद पार्टी के नेताओ निशाने पर हैं कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा था कि वह घर की कांग्रेस नहीं, बल्कि सबकी कांग्रेस चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए।

Advertisment

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ट्वीट करके साध चुके हैं निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट किया कि कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है. लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं। एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है। मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे‌‌। जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं। युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं। जो कटे रहे जड़ों‌ से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं। कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है। हम लड़ते रहेंगे।

कांग्रेस में कलह : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ही पार्टी नेता पर साधा निशाना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें