Advertisment

MP Congress News: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, 40 से ज्यादा बदमाशों ने बरसाए डंडे-तलवार, BJP सरकार पर लगाया आरोप

MP Congress News: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, 40 से ज्यादा बदमाशों ने बरसाए डंडे-तलवार, BJP सरकार पर लगाया आरोप congress-scheduled-department-state-president-pradeep-ahirwar-par-janlewa-hamla-update-mp-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Congress News: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, 40 से ज्यादा बदमाशों ने बरसाए डंडे-तलवार, BJP सरकार पर लगाया आरोप

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला
  • कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हैं प्रदीप अहिरवार
  • 40 से ज्यादा बदमाशों ने तलवार डंडों से किया हमला
Advertisment

MP Congress Neta par Hamla News:  भोपाल में एक बड़ी खबर आ रही है। जहां कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला हुआ है।

इस हमले में बदमाशों ने डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं। नेता अहिरवार के अनुसार 40 से 50 बदमाशों से उन पर डंडों और तलवार से हमला किया है।

[su_youtube url " autoplay="No"]

गाड़ी पर मारी तलवार

गंजबासौदा थाने में शिकायत दर्ज की। एसी से गुहार लगाई है कि यदि दो घंटे के अंदर हमलावरों को नहीं पकड़ा तो मैं धरने पर बैठूंगा। इसके पीछे बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठकराया है।

Advertisment

हमलवारों ने गाड़ियों के फोड़े गए कांच

[caption id="attachment_839898" align="alignnone" width="889"]मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार की गाड़ी के कांच तोड़ दिया गए मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार की गाड़ी के कांच तोड़ दिया गए[/caption]

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि रात करीब साढ़े 11 बजे वे बासौदा से होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे। इसी बीच उन पर 40 से 50 लोगों ने जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि पहले उनसे उनका नाम पूछा, फिर तलवार से उनकी गाड़ी पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

कुछ लोगों को लिया हिरासत में

जानकारी के अनुसार इस मामले में गंजबासौदा थाने में रात को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

गाड़ी रोकता तो हत्या कर देते

नेता प्रदीप अहिरवार ने बताया कि बदमाशों ने नाम पूछा मैंने बताया प्रदीप अहिरवार तो उन्होंने गाड़ी पर तलवार चला दी। उनके अनुसार अगर मैं गाड़ी रोक देता तो मेरी हत्या कर दी जाती। बदमाश बंदूक,तलवार, लाठी डंडे लेकर आए थे। पूरी घटना कुर्रवाई से गंजबासौदा होते हुए भोपाल लौटते वक्त हुई।

यह भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन में युवती ने थाने के बाहर पीया जहर, बोली-पुलिस भाई को दो दिन पहले घर से उठा लाई, अब कह रही पता नहीं

hindi news mp congress neta pradeep ahirwar par attack congress-scheduled-department-state-president-pradeep-ahirwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें