हाइलाइट्स
- कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला
- कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हैं प्रदीप अहिरवार
- 40 से ज्यादा बदमाशों ने तलवार डंडों से किया हमला
MP Congress Neta par Hamla News: भोपाल में एक बड़ी खबर आ रही है। जहां कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर जानलेवा हमला हुआ है।
इस हमले में बदमाशों ने डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं। नेता अहिरवार के अनुसार 40 से 50 बदमाशों से उन पर डंडों और तलवार से हमला किया है।
गाड़ी पर मारी तलवार
गंजबासौदा थाने में शिकायत दर्ज की। एसी से गुहार लगाई है कि यदि दो घंटे के अंदर हमलावरों को नहीं पकड़ा तो मैं धरने पर बैठूंगा। इसके पीछे बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठकराया है।
हमलवारों ने गाड़ियों के फोड़े गए कांच

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि रात करीब साढ़े 11 बजे वे बासौदा से होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे। इसी बीच उन पर 40 से 50 लोगों ने जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि पहले उनसे उनका नाम पूछा, फिर तलवार से उनकी गाड़ी पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
कुछ लोगों को लिया हिरासत में
जानकारी के अनुसार इस मामले में गंजबासौदा थाने में रात को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
गाड़ी रोकता तो हत्या कर देते
नेता प्रदीप अहिरवार ने बताया कि बदमाशों ने नाम पूछा मैंने बताया प्रदीप अहिरवार तो उन्होंने गाड़ी पर तलवार चला दी। उनके अनुसार अगर मैं गाड़ी रोक देता तो मेरी हत्या कर दी जाती। बदमाश बंदूक,तलवार, लाठी डंडे लेकर आए थे। पूरी घटना कुर्रवाई से गंजबासौदा होते हुए भोपाल लौटते वक्त हुई।