कल से महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी महाआंदोलन

मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अब कांग्रेस सड़क पर उतर रही हैै। कांग्रेस कल गुरुवार से पूरे प्रदेश में महंगाईमुक्त महाआंदोलन की शुरुआत करेगी। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को कांग्रेस मुद्दा बनाकर आंदोलन करेंगी। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस महाअभियान की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और तेल अनाज मसालों के बढ़ते दाम के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत करेगी। आंदोलन तहत प्रदेशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। विरोध प्रदर्शन का तरीका ताली और थाली के साथ घंटी बजाकर होगा। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन आंदोलन एक हफ्ते चलाया जाएगा. इसमें कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
आपकों बता दें कि बीते 9 दिन में 8 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। पेट्रोल के दाम 113 और डीजल 96 रुपए प्रति लीटर पार कर गए हैं। इसलिए कांग्रेस अब महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेर रही है।
0 Comments