/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Delhi-NEWS-1.jpg)
Delhi Congress Review Meeting: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है.जिसकी वजह ढूंढने में कांग्रेस लगी हुई है। इसी संबंध में शुक्रवार शाम को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्यप्रदेश के कई नेता शामिल हुए थे.
इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा की गई। कहां कमियां रहीं, इस पर आत्ममंथन, विश्लेषण किया गया।
कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कही ये बात
https://twitter.com/INCIndia/status/1733143467465863632
बैठक के बाद एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्यप्रदेश के नेताओं से चुनाव के नतीजों के बारे में चर्चा की।
सभी नेताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। हार के कारणों पर खुले मन से चर्चा हुई। कहां कमियां रहीं, इस पर आत्ममंथन, विश्लेषण किया गया।
सुरजेवाला ने बताया कि अब पार्टी के संगठन की रचना कैसी हो, कैसे आगे बढ़ा जाए, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता हुए शामिल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, ओमकार सिंह मरकाम, मीनाक्षी नटराजन और कमलेश्वर पटेल के अलावा एमपी के अलग-अलग क्षेत्र के सह प्रभारी भी बैठक में शामिल हुए थे ।
https://twitter.com/INCIndia/status/1733102388897030386
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें