हाइलाइट्स
-
अक्षय बम का मामला पहुंचा हाई कोर्ट
-
मामले पर आज ही होगी सुनवाई
-
कांग्रेस बना रही अगली रणनीति
Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने का मामला हाई कोर्ट पहुंचा. हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता की याचिका खारिज कर दी. बता दें कि कल यानी सोमवार को अक्षय बम ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद अब कांग्रेस ने मोती सिंह को सिंबल देने की मांग की थी। हालांकि हाई कोर्ट में कांग्रेस नेता की याचिका खारिज कर दी गई. कांग्रेस नेता मोतीसिंह ने कानून का हवाला देकर याचिका लगाई थी. अब कांग्रेस की अगली रणनीति नोटा पर वोट डलवाने की है।
दायर याचिका में लिखा
वहीं कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल की तरफ से दायर याचिका में ये कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए (Lok Sabha Chunav 2024) बी फॉर्म में अप्रूव्ड कैंडिडेंट में अक्षय बम के नाम के साथ सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट में मेरा नाम भी था। फॉर्म बी अक्षय की तरफ से निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किया गया था।
यही वजह थी कि मेरा फॉर्म निरस्त हो गया था। अब जब अक्षय अपना नामांकन वापस ले चुके हैं, तो कांग्रेस के सब्स्टीट्यूट कैंडिडेंट के नाते मेरा फॉर्म क्यों नहीं मंजूर किया जा रहा।
याचिका में बी फॉर्म को बनाया आधार
मोतीसिंह की मांग है कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाए। अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद प्रत्याशी के रूप में वे ही अधिकृत हैं।
फॉर्म बी के कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि अगर कोई (Lok Sabha Chunav 2024) कैंडिडेंट अपना नाम वापस ले लेता है या उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है, तो जिसका नाम विकल्प में होता है, उसे प्रत्याशी माना जाता है। दायर की गई याचिका में इसी को आधार माना है।
कांग्रेस की अगली रणनीति
कांग्रेस का मन है कि इस पूरे मुद्दे को जनता के सामने लोकतंत्र की हत्या के रूप में लेकर जाएं। इसके साथ ही जनता से ये अपील की जाए कि प्रतीकात्मक रूप से ज्यादा से ज्यादा वोट नोटा पर करें।
ऐसा कांग्रेस का मानना है कि ये राजनीतिक बहस और देश में प्रतीकात्मक रूप से अन्य सीटों पर असर डाल सकता है। वहीं जनता की जानें वाली अपील भी झंझोड़ने वाली होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO Launch: खत्म हुआ इंतज़ार, महज इतनी है Mahindra XUV 3XO की कीमत, फीचर्स देख चौक जाएंगे आप
इसलिए भरवाया था मोती सिंह का नामांकन फॉर्म
कांग्रेस को डर था कि खजुराहो की तरह यहां भी नामांकन निरस्त न हो जाए, लेकिन ये नहीं सोचा था कि सूरत की तरह प्रत्याशी की नाम वापसी ही हो जाएगी। यही वजह थी कि डमी प्रत्याशी मोती सिंह पटेल से कांग्रेस की तरफ से डमी फॉर्म भरवाया।
ये खबर भी पढ़ें: PM Narendra Modi Rally: ‘मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनवाऊंगा,’विकसित भारत बनाने में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान