Advertisment

Join Social Media Campaign Congress: 5 लाख वॉरियर्स भर्ती करेगी कांग्रेस, राहुल ने कहा भारत को है आपकी जरूरत

5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स भर्ती करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने वीडियो जारी कीcongress-rahul-gandhi-India-needs-non-violent-warriors-to fight-for-truth-compassion

author-image
Bansal news
Oscar Fernandes Passed Away: फर्नांडिस के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया दुख, व्यक्तिगत क्षति करार दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया जॉइन करने की अपील की है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने कांग्रेस सोशल मीडिया को ज्वाइन करने की बात लिखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अगले कुछ दिनों में करीब 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स भर्ती करेगी। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम ज्वाइन करने की अपील की है।

Advertisment

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1358749190004772869

राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत को सत्य, करुणा और सद्भाव के लिए लड़ने के लिए अहिंसक योद्धाओं की आवश्यकता है। आप भारत के विचार का बचाव करने के लिए हैं। इस लड़ाई में #JoinCongressSocialMedia आओ। भारत को आपकी जरूरत है!'

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि हमारा लक्ष्य पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का है। इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही इन वॉरियर के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी। हम कॉडर आधारित पार्टी नहीं, बल्कि हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं। हम लोगों के मुद्दे पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे। इसी भावना के साथ यह अभियान आरंभ किया जा रहा है।

rahul gandhi Congress india social media campaign Join Social Media Campaign Congress: NEW ENTRY NON-VOILENT TRUTH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें