/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-Death-Threat-Raipur-Congress-Protest.webp)
हाइलाइट्स
रायपुर में कांग्रेस ने थाने का घेराव किया
राहुल गांधी पर बयान को लेकर बढ़ा विवाद
भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Rahul Gandhi Death Threat Raipur Congress Protest: केरल बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने वाले विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है। रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर बीजेपी प्रवक्ता पर एफआईआर की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर कानून व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है।
[caption id="attachment_909791" align="alignnone" width="1078"]
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय[/caption]
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
रायपुर में सोमवार (06 अक्तूबर) को कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस नेता गिरीश दुबे ने कहा कि प्रदेश में दो कानून नहीं चल सकते। भाजपा सरकार पुलिस प्रशासन का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं होती, तो कांग्रेस न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें असम, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश में भी की गईं, लेकिन वहां कार्रवाई हुई। छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रवक्ता पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने 29 सितंबर को ही सिविल लाइन थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की।
बीजेपी पर भेदभाव का आरोप
विकास उपाध्याय ने कहा कि जब भाजपा नेताओं पर कोई टिप्पणी होती है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है, लेकिन राहुल गांधी को गोली मारने की बात कहने वाले पर सरकार चुप है। यह संविधान और कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को कोर्ट में ले जाएगी और पुलिस विभाग के खिलाफ भी न्यायालयीन लड़ाई लड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Ban: सिरप कांड पर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड पर, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी की सिरप देना बैन
क्या है पूरा विवाद
26 सितंबर को केरल के एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर लाइव बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोल रहे पूर्व ABVP नेता और केरल बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कहा कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। इस बयान के बाद से कांग्रेस ने पूरे देश में इस मुद्दे को उठाया।
कांग्रेस ने इसे संसद और विधानसभा दोनों जगहों पर मुद्दा बनाया। केरल विधानसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ (UDF) ने राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर ढील बरत रहा है।
केरल पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस बीच, केरल के पेरामंगलम थाने में केपीसीसी सचिव श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर पुलिस ने पिंटू महादेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो इसे भाजपा सरकार की मिलीभगत माना जाएगा।
Railway Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का बैटरी कार सर्विस के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- इससे कमाई पर संकट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Railway-Coolie-Protest.webp)
रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने बैटरी कार सर्विस (Battery Car Service) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे बैटरी कार सर्विस का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले से ही लिफ्ट और एस्कलेटर जैसी सुविधाओं ने उनके काम को प्रभावित कर दिया है और अब बैटरी कारों के आने से उनकी रोजी-रोटी पर पूरी तरह खतरा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें