भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने महंगाई Congress Protest Bhopal के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर चूल्हा जलाकर चाय बनाई और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया। इस दौरान पूर्व महापौर विभा पटेल और जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महंगाई बढ़ी तब कांग्रेसी संज्ञान लेते। बीजेपी के सुशासन में कांग्रेस को महंगाई नजर आ रही है। कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
मामा जी की साइकिल लिखा
गौरतलब है कि महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व महापौर विभा पटेल तथा जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा प्रदर्शन में मौजूद रहे। प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने चूल्हा जलाकर चाय बनाई है तथा महंगे सिलेंडर के दामों को लेकर एक सिलेंडर पर मालाएं डाली गई। इसी के साथ एक केतली भी रखी गई है एवं एक साइकिल रखी गई है जिसमें मामा जी की साइकिल लिखा गया।
लगातार विरोध करते रहेंगे
जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हमें 30 से 40 साल पुरानी परंपरा जब चूल्हा जलाकर खाना बनाया जाता था वही परंपराओं में वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के साथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर के सरकार आई थी, लेकिन इन अच्छे दिनों में पिछले दिनों से ज्यादा महंगाई बढ़ गई है जिसका हम विरोध कर रहे हैं तथा लगातार विरोध करते रहेंगे।