/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/congress-protest-bhopal.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में Congress Protest Bhopal बढ़ते अपराध को लेकर राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राजभवन घेराव के लिए निकले। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कांग्रेस को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर अपराध नहीं रुके तो पुलिस कितने भी बैरिकेट्स लगाए, हम नहीं रुकेंगे। सरकार पत्थरबाजों जैसी कार्रवाई बलात्कारियों पर भी करती तो अच्छा होता।
महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों से बलात्कार, महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस ने आज लिली टाॅकीज़ नीलम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हज़ारों महिलाओं ने एकत्रित होकर स्लोगन लिखी तख़्तियां जिसमें इंसाफ करो नारी का, सर कलम करो बलात्कारी का, कब बंद होगा बच्चियों पर अत्याचार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारे नहीं सुरक्षा चाहिए जैसी तख़्तियां लेकर प्रदर्शनकारी आगे राजभवन की बढ़ रहे थे,लेकिन भारी पुलिस बल ने लिली टाॅकीज़ चैराहे पर बैरिकेट लगाकर रोका दिया। प्रदर्शन करने वालों ने वहीं पर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें