Advertisment

Congress Presidential Polls Results LIVE : किसके सिर सजेगा अध्यक्ष का ताज, नतीजे आज, सुबह 10 बजे से होगी काउंटिंग

author-image
Preeti Dwivedi
Congress Presidential Polls Results LIVE : किसके सिर सजेगा अध्यक्ष का ताज, नतीजे आज, सुबह 10 बजे से होगी काउंटिंग

नई दिल्ली। Congress Presidential Polls Results LIVE  बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय पद के चुनाव के बाद आज यानि 19 अक्टूबर को इसके नतीजे आने वाले हैं। आपको बता दें आज सुबह 10 बजे से नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑफिस में काउंटिंग होनी है। गौरतलब है कि चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं।

Advertisment

लेकिन ऐसा माना जा रहा है जो रूझान समझ में आ रहे हैं उसके अनुसार खड़गे की जीत की संभावना अधिक है। वो इसलिए क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है। तो वहीं थरूर पहले ही भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। आपको बता दें चुनाव में कुल 9900 वोटर्स में से 9500 ने वोटिंग हुई थी।

कैसे होगी काउंटिंग —
17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद सभी बूथों से मतपेटियां AICC के दफ्तर पर मंगा ली गई थीं। जिसके बाद आज यानि बुधवार को मतगणना प्रारंभ होगी। जिसके लिए पहले मतपत्रों को मिला लिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि इस बात का पता न चले कि किस उम्मीदवार को किस राज्य से कितने वोट प्राप्त हुए हैं। ऐसा करने के बाद फिर वोटों की छटनी की जाएगी। जिसके बाद 50-50 वोटों की गडि्डयां बनाकर उनकी काउंटिंग शुरू होगी।

rahul gandhi Congress Bansal News congress news mp congress Congress president sonia gandhi latest news Mallikarjun Kharge Shashi Tharoor Congress Latest News Congress presidential elections congress big breaking news Congress Presidential Polls Results LIVE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें