Advertisment

Congress President: क्या अगले कांग्रेस अध्यक्ष होगें राहुल गांधी ? 5 राज्यों में प्रस्ताव हो गया पास

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव को लेकर राहुल गांधी के अगले अध्यक्ष बनने की जानकारी सामने आ रही है।

author-image
Bansal News
Congress President: क्या अगले कांग्रेस अध्यक्ष होगें राहुल गांधी ? 5 राज्यों में प्रस्ताव हो गया पास

Congress President: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव को लेकर राहुल गांधी के अगले अध्यक्ष बनने की जानकारी सामने आ रही है जहां पर खबर है कि, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ के बाद बिहार और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के संबंध में प्रस्ताव पास किया है।

Advertisment

17 अक्टूबर को होना है चुनाव

आपको बताते चलें कि, आने वाले 17 अक्टूबर के चुनाव के लिए 23 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे लेकर कोई बात कही है। पार्टी के भीतर अब तक किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है। पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव के बाद मैं आपसे इसका जवाब दूंगा।

Congress Congress party Congress president congress president news Congress New President Congress President Election congress president rahul gandhi congress party president ashok gehlot congress president ashok gehlot congress president election congress president election 2022 new congress president rahul gandhi congress president election congress president elections congress president poll congress president polls next congress president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें