Advertisment

Congress President Poll Results LIVE : खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष ! 8 हजार के करीब मिले वोट, मात्र 1000 वोट थरूर के खेमे में

author-image
Bansal News
Congress President Poll Results LIVE : खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष ! 8 हजार के करीब मिले वोट, मात्र 1000 वोट थरूर के खेमे में

दिल्ली Congress President Poll Results LIVE  इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव के बाद आज परिणाम करीब-करीब आ गए है, जहां पर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए है। बताते चले कि, मल्लिकार्जुन खड़गे को 7887 वोट मिले है। जहां पर वोटों की गिनती AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू गई है । जहां पर खबर थी कि, शाम 4 बजे तक नतीजे सामने आने की उम्मीद जताई जा रही थी।

Advertisment

जानें अपडेट

दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे को मिले 7887 वोट
मल्लिकार्जुन खड़गे को 9497 में से 7897 वोट मिले
शशि थरुर को मिले 1072 वोट
शशि थरुर ने स्वीकार की हार

थरूर समर्थक ने लगाया आरोप

आपको बताते चलें कि, मतगणना विवादों मे चल रही है जहां पर काउंटिंग के दौरान थरूर समर्थन सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वोटिंग से पहले, पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़ियों का आरोप लगाया। जिसमें सोज ने कहा- हमने इस बारे में पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को बता दिया है। इधर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि खड़गे 90% से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं।

वोटों की गिनती से पहले पहुंचे अधिकारी

आपको बताते चलें कि, आज की मतगणना में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटों की गिनती शीघ्र ही शुरू होगी। पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंचे।

Advertisment

रूझानों में खड़गे की जीत

आपको बताते चलें कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं, जिसमें खबर आ रही कि, रुझानों में खड़गे की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। चुनाव में 9900 वोटर्स में से 9500 ने वोट डाले थे। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि खड़गे 90% से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं।

ऐसे होगी मतगणना

आपको बताते चलें कि, 17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद सभी बूथों से मतपेटियां AICC के दफ्तर पर मंगा ली गई थीं। जहां पर आज बुधवार को मतगणना शुरू होने से पहले मतपत्रों को मिला लिया जाएगा, ताकि ये पता न चले कि किस उम्मीदवार को किस राज्य से कितने वोट मिले हैं। इसके बाद वोटों की छंटनी होगी, फिर 50-50 वोटों की गडि्डयां बनाकर उनकी काउंटिंग की जाएगी। बता दें कि, कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) ने चुनाव में 36 पोलिंग स्टेशनों पर 67 बूथ बनाए थे।

Advertisment
rahul gandhi sonia gandhi Congress president congress president news Mallikarjun Kharge Shashi Tharoor congress chief congress president polls mallikarjun kharge vs shashi tharoor Congress chief polls Congress President Poll Results Congress President Poll Results 2022 Congress president results Congress presidential polls Congress presidential polls results Non Gandhi family
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें