Advertisment

Congress President Election: राजस्थान से 414 डेलीगेट्स मुख्यालय में करेगे मतदान, पहुंच गई मतपेटियां

author-image
Bansal News
Congress President Election:  राजस्थान से 414 डेलीगेट्स मुख्यालय में करेगे मतदान, पहुंच गई मतपेटियां

जयपुर।  Congress President Election कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजस्थान से 414 डेलीगेट्स सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान करेंगे।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी)के अध्यक्ष पद के चुनाव के मतदान के लिए प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सिंह कुम्पावत मतपेटियों के साथ पहुंच गए हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे से चार बजे तक होगा और जिला जनसंपर्क अधिकारी मतदान में सहयोग करेंगे।

Advertisment

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दो चुनाव बूथ बनाए गए हैं और मतपत्र के जरिए गुप्त मतदान किया जाएगा तथा मतपत्रों को मतपेटियों में रखा जाएगा।चतुर्वेदी ने कहा कि मतदान के लिए प्रवेश करने के वास्ते डेलीगेट्स को एआईसीसी की ओर से बार कोडिंग के साथ परिचय पत्र जारी किए गए हैं।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।उन्होंने बताया कि खरगे की ओर से मुमताज मसीह, नसीम अख्तर इंसाफ, रामसिंह कसवा, ललित तूनवाल को चुनाव एजेंट बनाया गया है।चतुर्वेदी ने कहा कि कि मतदान के बाद जिला जनसंपर्क अधिकारियों की मौजूदगी में मतपेटियों को सील करके दिल्ली भेजा जाएगा और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावक हैं और उन्होंने हाल में खरगे के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। गांधी परिवार के लगभग सभी करीबी नेताओं के उनके पक्ष में उतरने से राजस्थान में भी खरगे के समर्थन में एकतरफा मतदान होने के संभावना जताई जा रही है। मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर दोनों ही नेता अपना चुनाव प्रचार करने के लिए व्यक्तिगत रूप से राजस्थान नहीं आए हैं।

Congress Congress president Congress President Election congress president election date Congress President Election NEWS shashi tharoor congress president congress party president election congress president election 2022 congress president elections 2022 congress president elections congress president election live congress president election candidates congress president election nomination congress president eletion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें