Advertisment

Congress President Election : एमपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू

author-image
Preeti Dwivedi
Congress President Election :  एमपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू

भोपाल। एमपी में कांग्रेस पद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए मतदाता पर्ची मतदाताओं को दी गई है। जिसमें 10—10 लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है। मल्लिकार्जुन काफी एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं। तो वहीं शशि थरूर ने भी भेदभाव का आरोप लगाया था।

Advertisment

कमलनाथ ने डाला वोट —
आपको बता दें सबसे पहले पीसीसी दफ्तर पहुंचकर कमलनाथ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसी के बाद उनके बेटे नकुल नाथ ने भी वोट डाला। आपको बता दें एमपी से 502 डेलिगेट्स मतदान का उपयोग करेंगे। तो वहीं छत्तीसगढ़ में 360 डेलीगेट्स हैं जो मतदान का उपयोग करेंगे। पूरी तरह से मतदान को गोपनीय रखा गया है।

आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु में तो वहीं शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में मतदान करेंगे। देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता शामिल होंगे। एमपी की बात करें तो मध्यप्रदेश से करीब 502 PCC डेलीगेट्स तो वहीं छत्तीसगढ़ में 307 पीसीसी डेलीगेट्स वोट डालेंगे। सीएम भूपेश और चरणदास महंत 11 बजे वोटिंग करेंगे।

Congress Congress president Congress President Election congress president election date Congress President Election NEWS shashi tharoor congress president congress party president election congress president election 2022 congress president elections 2022 congress presidential election congress president elections congress president polls congress president election live congress president election nomination congress president eletion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें