Advertisment

Congress President Election: 24 से 30 सितंबर तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया ! जारी हो गया नोटिफिकेशन

author-image
Bansal News
Congress President Election: 24 से 30 सितंबर तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया ! जारी हो गया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। Congress President Election इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने अध्यक्ष चुनाव के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें जानकारी मिली है कि, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। यहां पर कौन कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनेगा इसे लेकर दौड़ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे आ रहा है।

Advertisment

जानें क्या है नोटिफिकेशन

आपको हाल ही में जारी हुए नोटिफिकेशन  में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। अगर एक से अधिक कांग्रेस नेता ने नामांकन दाखिल किया तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। मौजूदा स्थिति की बात करें तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत चुनावी दौड़ में हैं। वहीं पर कहा जा रहा है कि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम गहलोत ने बातचीत की थी। सोनिया ने इतना ही कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए इस चुनाव में वे किसी का फेवर नहीं करेंगींं। उधर, गहलोत गुरुवार को राहुल गांधी से मिलने कोच्चि भी जाएंगे।

publive-image

राहुल गांधी को मनाने की कवायद जारी

आपको बताते चलें कि, आज गुरूवार को गहलोत राहुल गांधी से मिलने कोच्चि भी जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं एक बार और प्रयास कर रहा हूं राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाने का। राहुल गांधी के हां या ना कहने पर ही मैं वापस आऊंगा। इसके बाद अब आगे का मूवमेंट तय होगा।

Congress president Congress New President Congress President Election congress president election date Congress President Election NEWS ashok gehlot congress president election congress party president election congress president election 2022 congress president election schedule congress president elections 2022 congress presidential election rahul gandhi congress president election congress president elections congress president election 2022 ashok gehlot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें