रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से करीब 50 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल चल रही हैं। इसी को लेकर अब प्रदेश की कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है। ट्रेनों के कैंसिल होने चलते अब कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रर्दशन करने जा रही है। इसको लेकर राजधानी से लेकर जिले स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही है।
13 सितंबर को कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलंन करने जा रही है। आंदोलन को विस्तार देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रभारियां को भी इस विरोध प्रर्दशन की जिम्मेदारी सौंपी गईं है।
तीन दिवसीय होगा आंदोलन
राज्य में आंदोलन को क्रमबध्द तरीके से संपन्न किया जाएगा। इसके तहत पहले 10 सितबंर प्रत्येक जिले में पार्टी के पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसमें केंद्र सरकार के विरोधी रवैए को जनता के सामने रखा जाएगा। वहीं 11 व 12 सितंबर को को पम्पलेट, पोस्टर के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस बताया है कि
देश में चरमराई रेलवे व्यवस्था की बहाली के लिए 13 सितंबर को कांग्रेस पार्टी रेल रोको आंदोलन करने जा रही है। देश की सब से विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा जो वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था, जो आज समाप्ति के कगार पर है। रेलवे सुविधा को समाप्त करने की और निजी हाथों में बेचने की सोची समझी साज़िश केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिना कोई ठोस कारण के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। भंसाली ने मीडिया को बताया कि 2022 में रक्षाबंधन के पहले 29 अगस्त से 6 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 58 ट्रेन अचानक रद्द कर दी गई।
22 ट्रेन कैंसिल कर दिया
इसी तरह इस वर्ष रक्षाबंधन के पहले ही 2 से 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेन कैंसिल कर दिया गया। इसी प्रकार शीतकालीन, दीपावली सहित तीज त्यौहार में ट्रेन कैंसिल करने के कारण लाखों यात्री परेशानी का सामना करते हैं। इसके विरोध में ही 13 सितंबर को कांग्रेस पार्टी रेल रोको आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़ें:
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रेल रोको आंदोलन, ट्रेन कैंसिल, केंद्र सरकार, Raipur News, Chhattisgarh News, Rail Roko Movement, Train Cancel, Central Government,