पांच राज्यों में चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने के बाद कांग्रेस के अंदर खुद के ही नेताओं पर बयान दिए जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर के आए हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा कि वह घर की कांग्रेस नहीं, बल्कि सबकी कांग्रेस चाहते हैं। इसपर पीएल पुनिया ने कहा कि वो व्यक्तिगत लोग हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं, पार्टी के लिए उनकी कोई भी हैसियत नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या टिप्पणी करना।
मनिकम टैगोर ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मनिकम टैगोर ने भी कपिल सिब्बल के बयान पर टिप्पणी दी। उन्होने कहा कि आरएसएस और बीजेपी नेहरू-गांधी को नेतृत्व से बाहर क्यों करना चाहते हैं? क्योंकि गांधी के नेतृत्व के बिना कांग्रेस जनता पार्टी बन जाएगी। जिससे कांग्रेस को आसानी से खत्म किया जा सकेगा जिससे भारत के विचार को नष्ट करना आसान हो जाएगा। इसके बाद कपिल सिब्बल को टैग करते हुए ट्वीट किया कि वह आरएसएस और भाजपा की भाषा क्यों बोल रहा है?
Why RSS & BJP wants Nehru-Gandhi’s out of the leadership? Because without Gandhi’s leadership congress will be become Janata party . It’s easy to kill congress then it’s easy to destroy the idea of India 🇮🇳. @KapilSibal knows it but why he is speaking the language of RSS/BJP ? pic.twitter.com/kDDcqo2PFO
— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) March 15, 2022