/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Agniveer-1.jpg)
हाइलाइट्स
कांग्रेस ने अग्निवीर योजना पर फिर उठाए सवाल
केंद्र में सरकार बनने पर किया योजना को बंद करने का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
Congress on Agniveer Yojana: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर कांग्रेस शुरुआत से विरोध करती आई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेता ने एक बार फिर योजना पर सवाल उठाते हुए इस योजना को बंद करने की बात कही है. दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सेना की अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, इन पदों के लिए चुने जाएंगे युवा
फिर से पक्की भर्ती होगी
पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर योजना को बंद कर फिर से पक्की भर्ती शुरू की जाएगी. भूपेश बघेल ने इस पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ‘केंद्र की भाजपा सरकार ने 'अग्निवीर योजना' लाकर देश के युवाओं के साथ अन्याय किया है.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1762016454713479660
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रपति महोदया को भी पत्र लिखा है. जिसमें योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षण किया है, साथ ही 'न्याय' सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया है
पत्र में ये बिंदु शामिल
पुरानी भर्ती से चयनित 1.5 लाख अभ्यर्थियों की तत्काल ज्वाइनिंग हो
अग्निवीर योजना तत्काल बंद हो, सेना की पुरानी स्थायी भर्ती बहाल हो
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1762055229997023471
क्या है 'अग्निवीर' योजना
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में केंद्र सरकार ने युवाओं की भर्ती चार साल के लिए करने का प्रावधान किया है. इन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. चार साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को सहायता राशि देकर घर वापस भेज दिया जाएगा. बाकी 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी.
हालांकि इस योजना पर विपक्षी दल कांग्रेस (Congress on Agniveer Yojana) समेत सेना के कई अधिकारियों ने भी सवाल उठाए हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें