मथुरा (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मथुरा में महापौर पद के चुनाव के लिए श्याम सुंदर उपाध्याय को मंगलवार को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया।
Mukul Roy Join BJP: राजनीतिक अटकलबाजी के बीच नेता मुकुल रॉय का बयान, भाजपा में लौटने के इच्छुक
अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं महापौर चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने कहा कि अन्य उम्मीदवार राज कुमार रावत चार मई को होने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने उपाध्याय और रावत दोनों के पक्ष में फॉर्म 7ए जारी किया था। हालांकि, उन्होंने निर्धारित समय के भीतर न तो किसी के खिलाफ पर्चा निरस्त किया और न ही उसे वापस लिया।
दुबे ने कहा कि चुनावों से संबंधित कानूनों के अनुसार, एक से अधिक उम्मीदवारों को फॉर्म 7ए दिए जाने की स्थिति में पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार को किसी भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए उपाध्याय को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जाता है क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्र पहले दाखिल किया था।
ये भी पढें..
MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार
Kedarnath Yatra: 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है केदारनाथ यात्रा ! 13000 तीर्थयात्री हो सकते है शामिल