Congress Nyaya Yatra: शुक्रवार को कांग्रेस मध्यप्रदेश में न्याय यात्रा के रूप में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है। कांग्रेस किसानों के मुद्दे यानी सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के सभी बड़े नेता अलग-अलग जिलों से इसका नेतृत्व कर रहे हैं।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया था। जीतू का कहना है कि, किसान न्याय यात्रा में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स को पुलिस रोक रही। इंदौर में कई जगह नाकाबंदी कर प्रशासन ने ट्रैक्टर्स रोके। जीतू ने कहा कि- कांग्रेस अनुमति लेकर ट्रैक्टर रैली निकल रही है। इसके बावजूद किसानों को रोका जाना हठधर्मिता है।
ये वही किसान हैं, जिन्होंने वोट देकर आपकी सरकार बनाई। अगर सरकार जबरदस्ती ट्रैक्टर रोकेगी तो ये उनका अलोकतांत्रिक कदम होगा। आपको बता दें कि इंदौर के तेजाजी नगर में पुलिस ने न्याय यात्रा में शामिल होने वाले किसानों को रोक लिया है।
पीसीसी चीफ पटवारी बोले- अब मंडियां बंद करवाएंगे
कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी किसानों, आरक्षण, संविधान और गरीबों की बात करते हैं, तो उन्हें “आतंकवादी” कहा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को आमजन और वंचित तबके के मुद्दे उठाने से परेशानी होती है।
सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर पटवारी ने कांग्रेस के आगामी आंदोलन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी अगली रणनीति मंडियों को बंद करवाने की है, ताकि सोयाबीन का भाव 6,000 रुपये तक बढ़ाया जा सके। इसके बाद, कांग्रेस सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करेगी, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। पार्टी किसानों के समर्थन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
दिग्विजयसिंह बोले- एमएसपी से ऊपर का पैसा राज्य सरकार दे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और किसानों के हितों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, सोयाबीन के दाम में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि सोयाबीन का भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक होना चाहिए, जबकि मौजूदा एमएसपी 4,892 रुपये तय की गई है।
सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को इस एमएसपी से ऊपर के अंतर (1,108 रुपये) का भुगतान किसानों को करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि खरीद केंद्रों पर छोटे और मझले किसानों की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदी जानी चाहिए, जबकि बड़े किसानों की 40% फसल खरीदने की शर्त को लागू किया जा सकता है।
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार तेल मालिकों के हित में काम कर रही है, जब किसानों की फसल बिक जाती है, तब तिलहन के दाम बढ़ा दिए जाते हैं, और फसल आने पर आयात शुल्क घटा दिया जाता है।
इस बीच, कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को प्रशासन से अनुमति नहीं मिली, जिस पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने आंदोलन को जारी रखेगी।
कार्यकर्ता को आई सिर में चोट
प्रशासन ने कांग्रेस की रैली की अनुमति पहले निरस्त कर दी थी, लेकिन बाद में पांच ट्रैक्टर की अनुमति दी गई। कांग्रेस, हालांकि, लगभग डेढ़ सौ ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालना चाहती थी, जिससे प्रशासन ने संख्या घटाकर पहले पांच और फिर केवल एक ट्रैक्टर की अनुमति दी। इसके बाद कांग्रेस ने यात्रा शुरू की, लेकिन पुलिस के साथ हुए विवाद के दौरान एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के सिर में चोट लग गई है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन रैली जारी रही।
यह भी पढ़े- Chilli Garlic Wedges: चाइनीज फूड के हैं शौकीन…तो चिली गार्लिक वेजेस जरूर करें ट्राय, यहां देखें रेसिपी
इस वजह से पुलिस से भिड़े कांग्रेसी
आपको बता दें कि इंदौर में कांग्रेस ने 150 ट्रैक्टर की प्रशासन से परमिशन मांगी थी, लेकिन सिर्फ 5 ट्रैक्टर की ही अनुमति मिली थी। इस बात को कांग्रेस ने नहीं माना और 150 ट्रैक्टर निकालने पर अड़ी रही।
इसके बाद मौके पर भारी बवाल मच गया। चोइथराम चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की, जिसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। आपको बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद सिर्फ एक ट्रैक्टर से न्याय यात्रा निकालने की परमिशन कांग्रेस को मिली। आखिरकार कांग्रेस को इसी के साथ यात्रा शुरू करनी पड़ी है।
अलग-अलग जिलों में दिग्गज कर रहे नेतृत्व (Congress Nyaya Yatra)
आपको बता दें कि प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता अलग-अलग जिलों में इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इसका नेतृत्व कर रहे हैं।
भोपाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया लीड कर रहे हैं। वहीं छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ तो आलीराजपुर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस यात्रा में शामिल हुए हैं।
इंदौर में रैली निकालने पर अड़ी कांग्रेस (Congress Nyaya Yatra)
इंदौर जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली निकालने की परमिशन नहीं दी। इसके बाद यहां कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैक्टरों को रोक दिया जिसके बाद कांग्रेस नेता भी रैली निकालने पर अड़ गए हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम हर हाल में रैली निकालेंगे। इधर भोपाल में भी इस रैली के लिए पुलिस ने भारी व्यवस्था की है। यात्रा में शामिल हो रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए पुलिस ने सूरज नगर तिराहे पर बुलडोजर तैनात किए हैं।
यह भी पढ़ें- Supreme Court YT Hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी XRP का दिख रहा ऐड, जानें डिटेल