Chhattisgarh Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा के समापन पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य कांग्रेस को समाप्त करना है और यह सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है। पायलट ने चेतावनी दी कि यदि सरकार गरीबों की आवाज को नजरअंदाज करती है, तो कांग्रेस एक नया संघर्ष शुरू करेगी।
हर क्षेत्र में अपराध हो रहा: भूपेश
पायलट ने इस यात्रा (Chhattisgarh Nyay Yatra) को सफल बताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह यात्रा कांग्रेस में नई ऊर्जा लाएगी। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर क्षेत्र में अपराध हो रहा है। उन्होंने कवर्धा हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कोई जाति या वर्ग ऐसा नहीं है जो इस सरकार से संतुष्ट हो।
एआईसीसी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री @SachinPilot जी का उद्बोधन
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा विशाल आम सभा गांधी मैदान रायपुर#छत्तीसगढ़_न्याय_यात्रा #SachinPilot #Aicc #INCChhattisgarh #Congress #raipur #Chhattisgarh_Nyay_Yatra #Chhattisgarh pic.twitter.com/d2gYttQ9b1— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2024
निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा: बैज
पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि न्याय यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की हक की लड़ाई लड़ना है और सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा है और फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। बैज ने सीएम और गृहमंत्री को चुनौती दी कि वे एक मंच पर बैठकर आंकड़े साझा करें, ताकि दोनों सरकारों की स्थिति स्पष्ट हो सके।
27 सितंबर को गिरौदपुरी से शुरू हुई थी यात्रा
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज रायपुर के गांधी मैदान में हो रहा है। यह यात्रा 27 सितंबर को गिरौदपुरी से शुरू हुई थी और कुल 125 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांधी मैदान पहुंची है।
समापन कार्यक्रम में एक आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, और अन्य कई नेता और विधायक शामिल हैं।
न्याय यात्रा में दीपक बैज को छोड़ आगे बढ़ गए थे अन्य नेता
न्याय यात्रा शुक्रवार सुबह 11 बजे गिरौदपुरी से प्रारंभ हुई। हालांकि, यह यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े नेता समय पर नहीं पहुंच सके, जिसके कारण दीपक बैज को उनका इंतजार करना पड़ा। तय समय के बाद भी जब कई नेता नहीं आए, तो बैज ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा की शुरुआत दीपक बैज, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और अन्य नेताओं ने एक साथ की। लेकिन यात्रा के आधे घंटे बाद ही अधिकांश दिग्गज नेता बैज को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए। दीपक बैज को अकेला देखकर उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और यात्रा में नारेबाजी शुरू की। पहले पड़ाव तक कुछ विधायकों के अलावा केवल कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही उनके साथ थे।
कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए थी: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी न्याय यात्रा का समापन किया है, लेकिन उन्हें वास्तव में क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए थी।
सीएम साय ने कहा, “2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े वादे किए थे, लेकिन पिछले पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास को पिछले पांच वर्षों से रोक रखा था और राज्य को अपराध का केंद्र बना दिया है।
बीजेपी ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर दी तीखी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट, चाकूबाजी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और डकैती की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गिरौदपुरी से रायपुर तक न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा 27 सितंबर को शुरू हुई और 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन रायपुर में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध किया।
इस यात्रा के समापन के बाद, बीजेपी ने राजधानी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी गई। बीजेपी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस गिरौदपुरी मामले का राजनीतिकरण कर रही: श्रीवास्तव
महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस गिरौदपुरी मामले का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने बलौदाबाजार में हुई आगजनी का मामला उठाते हुए बताया कि आरोपी देवेंद्र यादव अभी जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल रही। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि जब भी कोर्ट का फैसला कांग्रेस के खिलाफ होता है, वे न्यायालय की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा नहीं है।
अपराधी ही न्याय यात्रा निकाल रहे: श्रीवास्तव
उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी ही न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, और जनता इस सच को अच्छे से जानती है। श्रीवास्तव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को विफल बताते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की यात्रा से भी बड़ी असफलता साबित हुई है।
उन्होंने सवाल किया कि पिछले पांच वर्षों में गिरौदपुरी धाम में कोई विकास कार्य क्यों नहीं हुआ। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पूछा कि प्रदेश की 18 लाख जनता को आवास क्यों नहीं मिले, और अनुसूचित जाति के लोग इससे क्यों वंचित रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि न्याय यात्रा के दौरान जिलाबदर आरोपी यात्रा का स्वागत कर रहे थे और पोस्टर फाड़ने जैसी हरकतें की गईं।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट से CGPSC अभ्यर्थियों को झटका: पुनर्मूल्यांकन करने की मांग वाली 40 याचिका खारिज, HC ने कही ये बात