/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-News.jpg)
भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर जय प्रकाश अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले यह पद मुकुल वासनिक के पास था। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए पार्टी का यह फैसला इस समय अहम माना जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/CONGRES01-411x559.jpg)
जय प्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने पर कमल नाथ ने उन्हें बधाई दी। और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी संगठन क्षमता का लाभ मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिलेगा व संगठन को और मज़बूती व गतिशीलता मिलेगी।
वहीं जय प्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने से पहले मुकुल वासनिक ने अपने पद से इस्तीफा दिया। कहा जा रहा है कि पार्टी के कामकाज पर अधिक फोकस करने के लिए मुकुल वासनिक को इस पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं जयप्रकाश अग्रवाल को भी काफी लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी की मुख्यधारा में लाया गया है। वे दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें