Advertisment

Congress New President: आज नामांकन भरने का अंतिम दिन ! दिग्गी-थरूर आज दाखिल करेगें अपना नामांकन, हलचल तेज

author-image
Bansal News
Congress New President: आज नामांकन भरने का अंतिम दिन ! दिग्गी-थरूर आज दाखिल करेगें अपना नामांकन, हलचल तेज

Congress New President: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज कांग्रेस के गलियारे में नए अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज हो गई है जिसे लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दावेदारों के पास नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। अध्यक्ष पद के दावेदार शशि थरूर फॉर्म जमा करने के लिए कांग्रेस ऑफिस के लिए निकल गए हैं। वही पर फॉर्म को जमा करने से पहले दिग्गी राजा का मल्लिकार्जुन खड़के से मुलाकात हो रही है।

Advertisment

जानें इस रेस में कौन-कौन

आपको बताते चलें कि, इस रेस में कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों में दिग्विजय सिंह और शशि थरूर का नाम प्रबल दावेदारों में एक है तो वहीं पर गुरुवार को हुई G-23 की मीटिंग के बाद तीसरे उम्मीदवार के आने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा इस रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मीरा कुमार, मुकुल वासनिक और कुमारी शैलजा का नाम भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा है।

गुरूवार को हुई थी बैठक

आपको बताते चलें कि, बीते दिन गुरूवार रात दिल्ली में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के घर कांग्रेस पार्टी के G-23 गुट की बैठक हुई। बैठक में मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, बीएस हुड्डा समेत कांग्रेस G-23 खेमे के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद आनंद शर्मा राजस्थान के CM अशोक गहलोत से मिलने दिल्ली के जोधपुर हाउस पहुंचे है। बताते चलें कि, कांग्रेस की आलाकमान के साथ मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने माफी मांगते हुए खुद को रेस से अलग कर लिया था और चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी।

Congress Congress president congress president news Congress New President Congress President Election congress president election date Rajasthan Congress Congress President Election NEWS congress president rahul gandhi Rajasthan Congress Crisis congress party president election congress president election 2022 congress president elections 2022 rahul gandhi congress president election congress president elections congress president polls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें