मुरैना: कांग्रेस को मुरैना से एक और झटका लगा है। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है और बीजेपी में शामिल हो गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने गुलाब सिंह किरार ने बीजेपी की सदस्यता ली। सुमावली विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम शिवराज ने गुलाब सिंह को सदस्यता दिलाई थी।
ग्वालियर-चंबल को लेकर पार्टियों के बीच घमासान
जहां एक तरफ भाजपा-कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। उसी बीच तीसरी पार्टी बसपा भी अपना पूरा दम भर रही है। बसपा के ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों से पूरी उम्मीद है, दोनों संभागों में बसपा का तगड़ा वोट बैंक है। जो उपचुनावों के नतीजों को पूरा बदल सकता है। इसी को देखते हुए बसपा 28 उपचुनाव की सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है। ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें ऐसी है जहां पर दलित वोट काफी अहमियत रखता है। बसपा 11 सीटों पर अलग अलग समयों पर काबिज रही है।
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है…नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई हैं। नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तय किया गया है। इसकी आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों 19 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट 3 नवंबर को डाले जाने हैं। वहीं मतो की गणना 10 नवंबर को होगी। चुनाव 1 जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोग ने दिशा- निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।