Advertisment

Chhattisgarh News: कांग्रेस महिला नेता अलका लांबा और फूलोदेवी नेताम को टॉयलेट यूज करने से रोका, वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम को टॉयलेट यूज नहीं करने दिया गया।

author-image
Bansal news
Chhattisgarh News: कांग्रेस महिला नेता अलका लांबा और फूलोदेवी नेताम को टॉयलेट यूज करने से रोका, वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • दो महिला कांग्रेस नेताओं को टॉयलेट जाने से रोका
  • केयर टेकर ने आचार संहिता का दिया हवाला
  • अलका लांबा ने शेयर किया वीडियो
  • लांबा ने बीजेपी पर जमकर किया हमला
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम को आचार संहिता के चलते सरकारी गेस्ट हाउस का टॉयलेट यूज नहीं करने दिया गया। इसी से जुड़ा (Chhattisgarh News) एक वीडियो महिला नेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

आचार संहिता का दिया हवाला

कांग्रेस नेता अलका लांबा अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) पहुंची थीं। शनिवार को लांबा ने बिलासपुर के कांग्रेस भवन में महिला कार्यकर्ताओं की बैठक ली और मीडिया से बात की, उसके बाद वे छत्तीसगढ़ भवन पहुंची थीं।

उसके बाद उन्हें और फूलोदेवी नेताम को टॉयलेट जाना था। लेकिन, केयर टेकर ने आचार संहिता का हवाला देकर रोक दिया।

Advertisment

वीडियो भी देखें:

दूसरी जगह जाकर यूज किया टॉयलेट

दरअसल, केयर टेकर राजेंद्र यादव ने दोनों महिला नेताओं को सरकारी गेस्ट हाउस (Chhattisgarh News) का टॉयलेट यूज करने के लिए एसडीएम से परमीशन लाने को कहा था। इसके बाद दोनों महिला नेताओं को बाहर जाकर दूसरी जगह जाकर टॉयलेट यूज करना पड़ा।

अलका लांबा ने वीडियो किया शेयर

बता दें कि अलका लांबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे केयर टेकर से बात करती नजर आ रहीं हैं। इसमें केयर टेकर उन्हें गेस्ट हाउस के अंदर जाने से मना करता हुआ दिखाई दे रहा है।

alka-lamba

इस वीडियो (Chhattisgarh News) में लांबा कहती हुईं नजर आ रहीं है कि ये किस तरह की आचार संहिता है, जो कि महिलाओं को टॉयलेट नहीं जाने दे रही है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि बीजेपी की घृणित और महिला विरोधी मानसिकता का एक और उदाहरण सामने आया है।

Advertisment

इसमें उन्होंने बताया कि बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन (Chhattisgarh News) के सरकारी गेस्ट हाउस में मुझे और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और एक आदिवासी राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम जी को आचार संहिता का हवाला देते हुए शौचालय का इस्तेमाल करने से रोका गया।

क्या कहता है नियम ?

आचार संहिता के नियम के मुताबिक कोई राजनेता सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं कर सकता है। हालांकि, टॉयलेट न यूज करने से जुड़ा ऐसा कोई नियम नहीं बताया गया है।

ये भी पढ़ें: CG Lok Sabha Chunav: छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी और खड़गे, आज पायलट का दौरा, चुनाव प्रचार हुआ तेज

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, अगले महीने से बढ़ेगा प्रदेश का तापमान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें