हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
-
विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल
-
मुरैना मेयर शारदा सौलंकी भी बीजेपी में शामिल
Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बता दें कि विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। साथ ही मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।
सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता
बता दें कि 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। साथ ही मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
रावत और मेयर को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।
सभी ने विजयपुर विधानसभा के गल्ला मंडी में आयोजित जनसभा के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली है। आपको बता दें कि कल ही इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने भी अपना नामांकन वापिस ले लिया था, जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।
नीटू सिंह सिकरवार को टिकट देने से थे नाराज
आपको बता दें कि विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत नीटू सिंह सिकरवार को टिकट देने से नाराज थे। सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिंह सिकरवार मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है।
विधायक रामनिवास रावत पहले मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन ही बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनको किसी तरह मना लिया था।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से रामनिवास रावत की बात हो चुकी है। रावत अपनी शर्तों पर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। आज सीएम मोहन यादव की सभा में विधायक रावत बीजेपी में शामिल होंगे।
नीटू सिंह सिकरवार को टिकट देने से हैं नाराज: कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत थामेंगे बीजेपी का हाथhttps://t.co/DFJwPVzy6p#congress #ramniwasrawat #LokSabhaElections2024 #Election2024 #electioncampaign2024 #MPNews #MadhyaPradesh #hindinews
#bansalnewsmpcg
mla to join bjp,… pic.twitter.com/9fcNSAUuu4— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 30, 2024
विजयपुर से 8 बार लड़ चुके हैं चुनाव
विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं। वे श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से छठवीं बार के विधायक हैं।
आपको बता दें कि रामनिवास रावत अब तक विजयपुर से 8 बार चुनाव लड़ चुके हैं। रावत को बीजेपी के पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा और सीताराम आदिवासी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
रामनिवास रावत कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वे मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से 2 बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये खबर भी पढ़ें: UGC NET Exam 2024: UGC नेट परीक्षा की बदली डेट, UPSC प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए फैसला
मोहन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं रावत
सूत्रों की मानें तो रामनिवास रावत को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के बाद मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि रामनिवास रावत ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं, हाल ही में उन्हें सिंधिया ने भी भरपूर सम्मान देने का भरोसा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: कोविशील्ड बन सकती है कार्डियक अरेस्ट की वजह: कंपनी ने कोर्ट में किया स्वीकार, देश में कई लोगों को लगी है ये वैक्सीन
दो और विधायक हो सकते हैं BJP में शामिल
मध्यप्रदेश कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। आज कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी का दामन थामेंगे।
वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के दो और विधायक BJP की सदस्यता ले सकते हैं। मालवा और मध्य से विधायक के नाम की चर्चा चल रही है।