Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सतारिया क्षेत्र में हाल ही में सामने आए ‘पैर धुलाई कांड’ के बाद राजनीति गरमा गई है। घटना के दौरान कुशवाहा समाज के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल विवादों में फंस गया। इस 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह (MLA Siddharth Kushwaha) भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने सियासी तापमान और बढ़ा दिया।
विधायक ने दिया विवादित बयान
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित परिवार और उनके आस-पास मौजूद लोग घटना की जानकारी साझा कर रहे हैं। उनमें से ही एक युवक स्पष्ट करता है कि घटना किसी की गलती से नहीं हुई थी और अचानक हुई। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने जाते-जाते युवक से कहा, “अगली बार मल खा लेना।”
कांग्रेस विधायक का यही बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और चौतरफा इसकी निंदा की जा रही है।
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की घटिया राजनीति (Cheap Politics of Congress) ने ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने समाज की भावनाओं और संवेदनाओं की पूरी हदें पार कर दी हैं। दुखी परिवार ने संयम बनाए रखा, लेकिन सवाल उठता है कि क्या यही कांग्रेस की संवेदनशीलता (Sensitivity of Congress) है, जहां जख्मों पर नमक छिड़कने जैसी हरकतें की जाती हैं।
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी (Jitu Patwari), उमंग सिंघार (Umang Singhar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस मामले में कहां हैं? क्या वे अपने विधायक सिद्धार्थ कुशवाह के इस घृणित बयान पर चुप रहेंगे? कांग्रेस नेताओं की यह भाषा और वोट बैंक की राजनीति (Vote Bank Politics) समाज में दरार पैदा कर रही है।
Advertisment
[caption id="" align="alignnone" width="1330"] कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह[/caption]
उन्होंने आगे लिखा कि क्या कांग्रेस अब ओबीसी समाज के सम्मान पर हमले को भी राजनीति की चादर से ढंक देगी? जहां मोहन सरकार कानून और न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने की राह पर अडिग है, वहीं कांग्रेस नेताओं की जहरभरी भाषा और वोट बैंक की राजनीति समाज को बांटने का काम कर रही है।
Mandsaur College: कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं का कपड़े बदलते वक्त बनाया वीडियो, ABVP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
Advertisment
मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Damoh News: ‘पैर धुलाई कांड’ में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कर दिया OBC समाज का अपमान! BJP बोली- ये घटिया राजनीति
Damoh News: दमोह में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह का ओबीसी समाज पर विवादित बयान वीडियो वायरल, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा।
हाइलाइट्स
दमोह में कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
ओबीसी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
वीडियो वायरल, भाजपा ने जताई कड़ी नाराजगी
Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सतारिया क्षेत्र में हाल ही में सामने आए ‘पैर धुलाई कांड’ के बाद राजनीति गरमा गई है। घटना के दौरान कुशवाहा समाज के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल विवादों में फंस गया। इस 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह (MLA Siddharth Kushwaha) भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने सियासी तापमान और बढ़ा दिया।
विधायक ने दिया विवादित बयान
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित परिवार और उनके आस-पास मौजूद लोग घटना की जानकारी साझा कर रहे हैं। उनमें से ही एक युवक स्पष्ट करता है कि घटना किसी की गलती से नहीं हुई थी और अचानक हुई। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने जाते-जाते युवक से कहा, “अगली बार मल खा लेना।”
कांग्रेस विधायक का यही बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और चौतरफा इसकी निंदा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक, मेट्रो के बेरिकेड्स होंगे संकरे ताकि राह न रुके
भाजपा ने कांग्रेस विधायक को घेरा
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की घटिया राजनीति (Cheap Politics of Congress) ने ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने समाज की भावनाओं और संवेदनाओं की पूरी हदें पार कर दी हैं। दुखी परिवार ने संयम बनाए रखा, लेकिन सवाल उठता है कि क्या यही कांग्रेस की संवेदनशीलता (Sensitivity of Congress) है, जहां जख्मों पर नमक छिड़कने जैसी हरकतें की जाती हैं।
https://twitter.com/Ashish_HG/status/1978660229102641175
कांग्रेस नेतृत्व पर उठा सवाल
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी (Jitu Patwari), उमंग सिंघार (Umang Singhar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस मामले में कहां हैं? क्या वे अपने विधायक सिद्धार्थ कुशवाह के इस घृणित बयान पर चुप रहेंगे? कांग्रेस नेताओं की यह भाषा और वोट बैंक की राजनीति (Vote Bank Politics) समाज में दरार पैदा कर रही है।
[caption id="" align="alignnone" width="1330"]
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह[/caption]
उन्होंने आगे लिखा कि क्या कांग्रेस अब ओबीसी समाज के सम्मान पर हमले को भी राजनीति की चादर से ढंक देगी? जहां मोहन सरकार कानून और न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने की राह पर अडिग है, वहीं कांग्रेस नेताओं की जहरभरी भाषा और वोट बैंक की राजनीति समाज को बांटने का काम कर रही है।
Mandsaur College: कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं का कपड़े बदलते वक्त बनाया वीडियो, ABVP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।