/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/congress-1-5.jpg)
बैतूल। विधायक निलय डागा पर आयकर विभाग ने छापेमार Congress Mla Nilay Daga Raids कार्रवाई की है। कांग्रेस विधायक के घर सुबह 6 बजे 6 सदस्यीय टीम पहुंची थी। IT की टीम ने विधायक निलय डागा से जुड़े संस्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है, जिसमें कोसमी इलाके की बैतूल ऑयल मील, निजी स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय में दस्तावेज की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि निलय डागा के संस्थानों मुंबई, सतना और सोलापुर के कार्यालय, फैक्ट्री में भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं।
मोबाइल जब्त कर लिया
बताया जा रहा है कि आयकर टीम ने विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी दीपाली डागा का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही विधायक निवास में किसी को आने-जाने की सख्त मनाही है। बता दें कि निलय डागा राम मंदिर निर्माण का समर्थन कर जनता से धन संग्रह करने वाले एकमात्र कांग्रेसी विधायक हैं। बता दें कि अगले सप्ताह मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक निलय डागा के यहां आयकर टीम की छापेमारी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें