बैतूल। विधायक निलय डागा के ग्रुप पर दूसरे दिन भी Congress Mla Nilay Daga Raids आईटी की कार्रवाई जारी है। डागा हाउस पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने बज्र फोर्स भी तैनात की है, करीब 6 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक डागा ग्रुप के 6 से ज्यादा बैंक खाते सील कर दिए गए हैं।
वहीं छापे में कैश और जेवरात भी जब्त किए हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बड़े ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, तेल फैक्टरी, स्कूल समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा है।
काली मिर्च और हल्दी का कारोबार
डागा परिवार का कारोबार मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक फैला है। बताया जाता है कि आयकर की एक टीम महाराष्ट्र के सोलापुर और मुंबई में भी ठिकाने पर भी छापा मारा है। महाराष्ट्र में विधायक का काली मिर्च और हल्दी का कारोबार है।
खंडेलवाल को काफी वोटों से हराया था
बताया जा रहा है कि विधायक डागा दिग्विजय सिंह के काफी करीबी हैं। उनके पिता विनाेद डागा भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। विधायक डागा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल को काफी वोटों से हराया था।
संस्थानों पर एक साथ कार्रवाई की थी
आप को बता दें कि विधायक निलय डागा पर एक दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमार Congress Mla Nilay Daga Raids कार्रवाई की थी। कांग्रेस विधायक के घर गुरूवार सुबह 6 बजे 6 सदस्यीय टीम पहुंची थी। IT की टीम ने विधायक निलय डागा से जुड़े संस्थानों पर एक साथ कार्रवाई की थी, जिसमें कोसमी इलाके की बैतूल ऑयल मील, निजी स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय में दस्तावेज की जांच की गई। बताया जा रहा है कि निलय डागा के संस्थानों मुंबई, सतना और सोलापुर के कार्यालय, फैक्ट्री में भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची थी।