MP Politics: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, चुनावी गलियारों में हलचल बढ़ने लगी है। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के नाराज और असंतुष्ट नेताओं ने चिंता बढ़ा दी है। बीते दिन ही दीपक जोशी ने बीजपी का दामन छोड़ कांग्रेस की शरण ले ली। अब माना जा रहा है कि भाजपा अपने नाराज नेताओं के मनाने के साथ-साथ कांग्रेस में सेंध लगाने की कोशिश जरूर करेगी। इसपर अटकलें लगने तब शुरू होने लगी जब शनिवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह सीएम से मिलने उनके निवास पहुंचे। बताया गया कि दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। उधर कांग्रेस विधायक के सीएम से मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का यहां तक कहना है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते है। हालांकि, क्या होता है , ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: चित्रकूट में नाबालिग के साथ रेप, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक ने ये कहा
हालांकि, जब ग्वालियर की भितरवार सीट से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे चुनाव से हटकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “भितरवार में किरार समाज का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होना है। सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष है। ऐसे में कार्यक्रम का निमंत्रण देने ही सीएम शिवराज के पास आया था। “
सीएम से मिलने पहुंचे नाराज भाजपा नेता
उधर नाराज भाजपा नेता हिम्मत कोठारी और सत्यनारायण सत्तन भी सीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। सीएम से मुलाकात के बाद सत्तन ने कहा कि मैने कभी टिकट नहीं मांगा। मैं कार्यकर्ताओं की बात रखने आया था। सकारात्मक चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर होना चाहिए। वहीं, हिम्मत कोठारी ने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई है। वक्त आएगा तब सब बताऊंगा।
यह भी पढ़ें… IPL 2023: ये अंडरटेकर की तरह है, पथिराना के विकेट सेलिब्रेशन पर बोले फैंस