इंदौर। प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेजी से शुरू हो गया हैं। भाजपा कांग्रेस के नेता जनसंपर्क कर अपने अपने पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील जनता से कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान कई बार नेताओं का खरी खोटी भी सुना देती है। ऐसा ही कुछ मामला आज इंदौर में देखने को मिला। दरअसल रविवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी Jitu Patwari ने कई इलाकों में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला से कमलनाथ की तारीफ करवाने का उनका दांव उलटा पड़ गया। पटवारी ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि कमलनाथ सरकार में क्या कमियां थीं? महिला ने तपाक से जवाब दिया- कई कमियां थीं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 11, 2020
ये है मामला
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बुजुर्ग महिला को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा- ये हमारी दादी हैं। ईमानदारी से बताना, आपको हमारी सौगंध है, मैं आपका पोता हूं। कमलनाथ सरकार की क्या-क्या कमियां हैं। दादी ने झट से कहा- बहुत कमियां थीं। इस पर पटवारी ने कहा – जैसे। दादी बोलीं- बहुत कमियां थीं, फिर पटवारी ने कहा- जैसे… इस पर दादी ने कहा- यह तो याद नहीं, लेकिन बहुत कमियां थीं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। पटवारी ने पूछा- ये जो तुलसीराम भैया 5 साल का चुनाव हुआ था और उसमें बीच में ही बिक गए,यह काम अच्छा हुआ या बुरा हुआ? इस पर दादी हंसने लगीं।
पटवारी ने फिर सवाल दोहराया। इस पर दादी ने कहा- काम करोगे तो लोग पूछेंगे, नहीं तो कौन पूछेगा। इस पर पटवारी ने फिर से कहा- आप ईमानदारी से बताओ कि जनप्रतिनिधि को बिकना चाहिए या नहीं। इस पर दादी बोलीं- नहीं बिकना चाहिए। इसके बाद दादी बोलीं- मुझे इस बारे में ज्यादा समझ नहीं है।