कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर दर्ज करा रहे शिकायत,अब तक 10 से हो चुकी है शिकायत

इंदौर। उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सांवेर विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा जा रहा है। जहां निर्वाचन विभाग में एक दूसरे के खिलाफ अब तक 10 से ज्यादा शिकायतें हो चुकी हैं। इनमें से कुछ शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एफ़आईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल बीजेपी के साधू और शैतान वाले नारे पर कांग्रेस ने आपत्ती दर्ज कराई थ. जिस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह से सांवेर के एक थाने में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ बर्थ डे पार्टी में जाने पर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस बीजेपी के दबाव में आकर काम कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि इसके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उधर बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस भय और प्रलोभन देकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।