हाइलाइट्स
- देवेंद्र यादव की राहुल गांधी से मुलाकात
- विधायक देवेंद्र के कद बढ़ने की अटकलें
- बड़ी जिम्मेदारी मिलने के लगाए जा रहे कयास
Congress MLA Devendra Yadav: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा क्या हुए ऐसा लग रहा है कि उनका राजनीति में पुनर्जन्म हो गया। जेल से बाहर आते ही दिल्ली से बुलावा आ गया और चर्चा शुरू हो गई कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके बाद अब राहुल गांधी से 40 मिनट की मुलाकात और फिर मीटिंग की तस्वीर सामने आई। जिससे दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
बड़ी जिम्मेदारी पर क्या बोले देवेंद्र यादव ?
जानकार बताते हैं हाई कमाड देवेंद्र यादव को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि, कांग्रेस देवेंद्र यादव ने इस सवाल पर कहा कि मुझे पार्टी ने जिम्मेदारी देकर रखी है। पिछले समय जब मैं जेल में था उस समय पार्टी ने मुझे बिहार का प्रभारी बनाया। बिहार में आगामी छह महीने में चुनाव होना हैं। विधायक देवेंद्र यादव राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। कई मौकों की तस्वीरें इसकी गवाह हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी देवेंद्र यादव राहुल गांधी के करीब ही नजर आए थे।
शून्यता की ओर बढ़ रही कांग्रेस- अरुण साव
देवेंद्र ने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा। एनएसयूआई के बाद केंद्र में युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाली। अब जेल से रिहा होने के बाद उनका सियासी कद बढ़ने की चर्चा चल रही है। इस चर्चा पर अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस की बदलाव की चर्चा पिछले डेढ़ साल से हम सुन रहे हैं। विधानसभा चुनाव का परिणाम जब से आया है तब से चल रही है यह चर्चा। कांग्रेस की चर्चा पर मत जाइए। दिल्ली में शून्य, निकायों में शून्य, शून्यता की ओर बढ़ रही है कांग्रेस।
जेल से छूटते ही हुई देवेंद्र समेत 13 पर FIR
देवेंद्र यादव को करीब 7 महीने बाद जेल से बेल मिली। इस रिहाई को जश्न की तरह मनाया। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। इस पर गंज पुलिस ने देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
सड़क जाम करने पर हुई कार्रवाई
FIR के मुताबिक, देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाड़ियां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
देवेंद्र ने कहा- जहां जरूरत होगी वे बिना डरे जाएंगे
रिहाई के बाद देवेंद्र ने कहा था जहां उनकी जरूरत होगी वे बिना डरे जाएंगे। उन्होंने बलौदा बाजार हिंसा मामले की CBI जांच की मांग की है। इसी मामले में देवेंद्र को 20 फरवरी को बेल मिली। वे 17 अगस्त 2024 से यानी 192 दिन जेल में बंद थे।
देवेंद्र यादव को यह राहत भी मिली
इसके साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने एक और राहत दी है। देवेंद्र की विधायकी निरस्त करने वाली पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका पर रोक लगा दी गई है। प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लायक है या नहीं, अप्रैल में इस पर सुनवाई होगी। देवेंद्र ने अपने खिलाफ दायर अर्जी को खारिज करने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
किस मामले में पहुंचे जेल ?
10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था। इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें आरोपी बना कर जेल भेज दिया था।
देवेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट में क्या दलील दी ?
विधायक देवेंद्र यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा घटना वाले दिन वह सिर्फ सभा में शामिल हुए, लेकिन वो मंच पर नहीं गए, उन्होंने मंच से कोई भाषण नहीं दिया। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने भीड़ को उकसाया होगा।
कार्यक्रम में शामिल होने और वापस लौट जाने का समय हिंसक घटना के समय से बिलकुल अलग है। जहां हिंसक घटना हुई, वहां देवेंद्र यादव मौजूद नहीं थे। उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित उनके घर से हुई थी जो की घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर है। पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से गलत और राजनीति से प्रेरित है।
CG Sex CD Scandal: पूर्व CM भूपेश बघेल समेत विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका कोर्ट में हुए पेश, जानें क्या है पूरा मामला ?
CG Sex CD Scandal Case Update: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। सीबीआई ने दावा किया कि विवादित सीडी 95 हजार रुपये में बनाई गई थी और दिल्ली में इसकी कॉपी तैयार की गई। कोर्ट में सीबीआई ने अपनी बहस पूरी कर ली है, जबकि आरोपियों के वकीलों ने 4 मार्च को अपनी दलीलें रखने का समय मांगा। मामले में अब अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…